प्रयागराज महाकुंभ में एक टेंट हाउस मालिक द्वारा मजदूरों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। झुंसी थाना क्षेत्र में गंगा किनारे स्थित पप्पू टेंट हाउस के मालिक ने 20 मजदूरों से एक महीने तक काम करवाया।
मजदूरों की कुल मजदूरी 1 लाख 65 हजार रुपए बनती है। टेंट हाउस मालिक ने न केवल मजदूरों की मजदूरी देने से इनकार कर दिया, बल्कि उन्हें धमकाकर भगा भी दिया।
एक ठेकेदार, जो इन मजदूरों को काम के लिए लाया था, अब दोनों तरफ से परेशान है। मजदूर उससे अपनी मेहनत का पैसा मांग रहे हैं। जब वह टेंट हाउस मालिक के पास जाता है, तो वह भुगतान करने से मना कर देता है।
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। महाकुंभजैसे पवित्र आयोजन में जहां 60 करोड़ लोग पुण्य कमाने आए, वहीं कुछ लोगों ने गरीब मजदूरों का शोषण कर पाप किया।