Uncategorized
अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 को बताया कुठाराघात,
वकीलों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन सरकार से वापस लेने की मांग
उत्तर प्रदेश के फूलपुर में अधिवक्ता संघ ने केंद्र सरकार द्वारा पारित अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 का विरोध किया। फूलपुर और सोराव तहसील के वकीलों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिवपूजन तिवारी के नेतृत्व में वकीलों ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भेजा। वकीलों का कहना है कि यह कानून पूरे अधिवक्ता समाज के लिए कुठाराघात है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इस कानून को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।
वकीलों को उम्मीद है कि सरकार उनके हितों को ध्यान में रखते हुए इस बिल को वापस लेगी। विरोध प्रदर्शन में उमाकांत अवस्थी, देवेश कुमार यादव, महामंत्री भोलानाथ यादव, राकेश कुमार यादव, कुलदीप सिंह और वीरेंद्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।