Uncategorized
सैदाबाद में मदरसा छात्रों को कुचलने का आरोपी गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल का फिरदौस आलम रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया
हंडिया पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।आरोपी फिरदौस आलम ने सैदाबाद में दो मदरसा छात्रों को तेज रफ्तार वाहन से कुचल दिया था।
पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गंगानगर के पुलिस उपायुक्त और हंडिया के सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को सैदाबाद रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा।
आरोपी फिरदौस आलम पश्चिम बंगाल के बर्दमान जिले के उखड़ा थाना क्षेत्र के बंकोला कोईलरी का रहने वाला है।
उस पर भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 281, 125(ए), 125 (बी) और 106(1) के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।