प्रयागराज में पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस उपायुक्त गंगानगर और सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया के नेतृत्व में सरायममरेज पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान वीरेंद्र मौर्या उर्फ वीरु मौर्या के रूप में हुई है, जो ग्राम सोरो का रहने वाला है। उसे थाना सरायममरेज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खखैचा स्थित नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर धारा 190/191(2)/191(3)/115(2)/352/109 के तहत मामला दर्ज है।
घटना 22 जनवरी 2025 की है, जब ककरहा जंघई में पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज और मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में सरायममरेज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।