महाकुंभ को देखते हुए शहर में आने वाले व्यवसायिक वाहनों के लिए आज बुधवार रात 10 बजे से नो-इंट्री हट जाएगी। उन्हीं वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा, जो शहर में सामानों की लोडिंग-अनलोडिंग करेंगे। श्रद्धालुओं के लिए पहले जैसे ही व्यवस्था बनी रहेगी। सिर्फ तय जगहों पर ही श्रद्धालु अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
विशेष स्नान पर्वों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 4 फरवरी तक मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया था। इसके अलावा शहर में भी प्रवेश को लेकर सख्ती बरती गई थी। व्यावसायिक वाहनों पर भी नो-एंट्री लागू रही। यातायात प्रभारी अमित कुमार ने बताया- व्यवसायिक वाहनों के लिए सख्ती बुधवार रात से खत्म हो जाएगी।